Breaking News

Indore: गडकरी और शिवराज ने इंदौर में पांच सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया, 2,300 करोड़ रुपये होंगे खर्च

http://pioneerhindi.com/storage/article/0MOHlJxB1ZIpvyBQeZuzs3y8SwO9JVtdTsYvQDSQ.webp

मध्यप्रदेश के इंदौर में केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2,300 करोड़ रुपये की पांच सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं के तहत 119 किमी लंबी सड़क बनाई जाएगी। इंदौर के ब्रिलियंट कन्वेंशन सेंटर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में समारोह आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम को सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने आयोजित किया था। 


2,300 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत वाली इन पांच सड़क परियोजनाओं से प्रदेश में आधारभूत ढांचे की तस्वीर बदलेगी। सड़क तंत्र के मजबूत होने से उद्योगों के विकास को नई दिशा मिलेगी। उद्यमी प्रदेश में और अधिक निवेश के लिए आगे आएंगे। इससे रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे तथा पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।  लोकार्पण की गई परियोजनाओं में इंदौर खलघाट खंड NH-3 मॉडल पर वन वे साइड एमिनिटी का निर्माण कार्य कराया गया है। जिन परियोजनाओं का शिलान्यास किया गया उनमें मुख्य रूप से इंदौर शहर में तेजाजी नगर से बलवाड़ा (इंदौर-बुरहानपुर खंड NH-347BG) पर फोरलेन का निर्माण कार्य, इंदौर राघोगढ़ (इंदौर-हरदा खंड NH-47) पर फोरलेन का निर्माण कार्य, राऊ सर्कल (इंदौर) के सिक्स लेन फ्लाईओवर, DPS-राऊ सर्कल (इंदौर) पर सिक्स लेन पर सर्विस रोड का पुनः निर्माण एवं तेजाजी नगर से बलवाडा खंड (NH-3478G) पर मौजूदा सड़क का सुदृढ़ीकरण कार्य शामिल है।


ताज़ा समाचार

Categories