Breaking News

एक वर्ष से उपचाराधीन मरीज के इलाज मे दिया आर्थिक सहयोग

http://pioneerhindi.com/storage/article/7Nz9WuGzIdzK4SpnASeICuBq9FNxyUIWIB6SzeKf.webp

नर नारायण सेवा समिति शाहाबाद ने जरूरतमंद परिवार के इकलौते कमाऊं बेटे के इलाज में आर्थिक सहयोग करके सराहनीय कार्य किया है। समिति संस्थापक मुनीश भाटिया ने बताया कि मरीज की पत्नी और माता ने समिति से संपर्क करके बताया कि मरीज का इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है। उसकी रोजाना दवाई में बहुत खर्च आ रहा है, अब वह दवाई दिलवाने में असमर्थ है। इस पर समिति द्वारा उसी वक्त परिवार को दवाई के लिए 5 हजार रुपए की सहायता राशि दी गई है। भाटिया ने बताया कि परिजनों के अनुसार पीड़ित परिवार में कमाने वाला अकेला है। वह मेहनत-मजदूरी करके अपने घर का खर्च चलाता है। घर में उसकी माता, पत्नी और 2 बच्चे है। मगर पिछले एक साल से वह बीमारी से ग्रस्त होने के कारण काम नहीं कर पा रहा है। ऐसे में परिवार की हालत दयनीय हो गई है। समिति के कोषाध्यक हरीश विरमानी ने बताया कि समिति किसी भी जरूरतमंद की मदद के लिए हर वक्त तैयार खड़ी है। पिछले 12 सालो से जरूरतमंद परिवारों की मदद करके समिति ने समाज सेवा में अग्रणीय स्थान बनाया है। इस अवसर पर जतिंद्र आनंद व विनोद अरोड़ा भी मौजूद रहे।

ताज़ा समाचार

Categories