Breaking News

ममता कैबिनेट में बड़ा फेरबदल, 4 मंत्रियों की छुट्टी तय, 7 नए जिले बनाने का भी ऐलान

http://pioneerhindi.com/storage/article/IPZt6J8qwv3yZd54LHKBgoExt3vHaLsmQBU4kBA7.webp


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कैबिनेट में बड़े बदलाव का फैसला किया है. सोमवार को हुई बैठक में सीएम बनर्जी ने मंत्रिमंडल में बदलाव पर मुहर लगा दी है. ममता बनर्जी ने बताया कि वे अपनी कैबिनेट में बदलाव करने जा रही हैं. इसके तहत 4 मंत्रियों की छुट्टी की जाएगी तो वहीं 5 नए चेहरे शामिल होंगे. उन्होंने कहा, मंत्रिमंडल पूरी तरह से बदला नहीं जाएगा.


इसके साथ ही ममता ने पश्चिम बंगाल में 7 नए जिले बनाने का भी ऐलान किया है. इनमें सुंदरबन, इछेमती, राणाघाट, बिष्णुपुर, जंगीपुर, बेहरामपुर और बशीरहाट शामिल होगा. इन जिलों के जुड़ने के बाद बंगाल में कुल जिलों की संख्या 30 हो जाएगी. बता दें कि ईडी की छापेमारी के बाद पार्थ चटर्जी जेल में हैं. वहीं एक और पूर्व मंत्री सुब्रतो मुखर्जी का निधन हो चुका है. ममता के मुताबिक जिन्हें मंत्री पद से हटाया जाएगा, उन्हें पार्टी के लिए काम करने में लगाया ... 

ताज़ा समाचार

Categories