Breaking News

आम आदमी पार्टी के मुख्‍यमंत्री पद के चेहरे और उम्‍मीदवार भगवंत मान को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है.

http://pioneerhindi.com/storage/article/article16430189472022_1$largeimg_1659154312.jpg

आम आदमी पार्टी के मुख्‍यमंत्री पद के चेहरे और उम्‍मीदवार भगवंत मान को चुनाव आयोग ने नोटिस दिया है. भगवंत मान को पार्टी ने धूरी से उम्‍मीदवार घोषित किया था, जिसके बाद वो कल अपने चुनाव क्षेत्र में पहुंचे थे. यहां उन्‍होंने अलग-अलग गांवों का दौरा किया. इस दौरान लोगों ने उन्‍हें हार पहनाकर और फूल बरसा कर उनका भव्‍य स्‍वागत किया. इसका वीडियो उन्‍होंने खुद अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है. उन्‍हें यह नोटिस संगरूर और धुरी के उप-मंडल मजिस्ट्रेटों ने भेजा है. जहां उनका जोरदार स्‍वागत किया गया. इस दौरान बड़ी संख्‍या में लोग जुटे और बहुत से लोगों ने मास्‍क भी नहीं लगा रखा था.धुरी विधानसभा सीट पंजाब के संगरूर जिले के अंतर्गत आता है. भगवंत मान वर्तमान में जिले से सांसद हैं. भगवंत मान ने कहा कि कोई भी चुनाव आसान नहीं होता लेकिन उन्हें उम्मीद है कि धुरी की जनता ने जिस तरह से पहले उनका साथ दिया है उसी तरह से इस बार भी जनता उनका साथ देगी. पंजाब में विधानसभा के 117 सदस्यों के चुनाव के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और परिणाम 10 मार्च को आएगा. 2017 में निर्वाचित वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल इस साल 27 मार्च को खत्म हो रहा है. सत्तारूढ़ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आगामी चुनावों में मुख्य दावेदार के रूप में देखा जा रहा है.

ताज़ा समाचार

Categories