Breaking News

Punjab:अंगीठी की आग ने घर की खुशियां ही उजाड़ दी, बच्चों की दम घुटने से मौत, माता-पिता की हालत गंभीर

http://pioneerhindi.com/storage/article/article164077967229_12_2021-coal_stove_death_22335279_104449446 (1).jpg

पंजाब के अबोहर जिले में अंगीठी की आग ने घर की खुशियां ही उजाड़ दी। यहां सीडफार्म में स्थित एक पोल्ट्री फार्म में बीती रात ठंड से बचने के लिए अंगीठी जलाकर सोए परिवार के तीन बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि उनके माता-पिता की हालत गंभीर है। जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद फरीदकोट रेफर कर दिया गया है। तीनों बच्चों के शवों को शवगृह में रखवा दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जी  हाँ  मंगलवार की रात कमरे में अंगीठी जलाकर पूरा परिवार सो गया। कमरे में ऑक्सीजन की कमी के कारण तीनों बच्चों की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि कृष्णा और राधा दोनों ही बेहोश मिले। इधर, अस्पताल के एसएमओ डॉ. गगनदीप सिंह व डॉ. संदीप कंबोज ने कहा कि बंद कमरे में अंगीठी जलाना बहुत घातक होता है, क्योंकि इससे कमरे की ऑक्सीजन खत्म हो जाती है और दम घुटने से लोगों की मौत हो जाती है। उन्होंने सोते वक्त कमरे में अंगीठी न जलाने की सलाह दी। घटना पर डीएसपी संदीप सिंह ने गहरा दुख व्यक्त किया।

ताज़ा समाचार

Categories