Breaking News

अमरनाथ में बादल फटा: 16 श्रद्धालुओं की मौत, 40 से ज्‍यादा लापता

http://pioneerhindi.com/storage/article/6ZhMggwQy3ZxAqfdoOLcMYCyW4rnkLuWIE1PYC7H.jpg


पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से आई बाढ़ की चपेट में आने से 15 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। 40 से अधिक लापता और 48 लोग घायल हुए हैं। बड़े पैमाने पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री पूरे मामले में नजर बनाए हुए हैं। राष्ट्रपति ने भी इस घटना पर दुख जताया है। हादसे के समय गुफा के पास करीब पांच हजार लोग मौजूद थे। यात्रा को फिलहाल रोक दिया गया है।


अमरनाथ यात्रा का रास्ता कांटों का सफर है। संकरी सड़कें… कहीं बर्फ…कहीं खाई…। पैदल चलने वाले यात्रियों को घोड़ों से भी दो-चार होना पड़ता है। रास्ते का ज्यादातर हिस्सा ऐसा है, जहां जरा सी भी लापरवाही मौत के घाट उतार सकती है। ऐसे में अब बादल फटने की आपदा ने वहां ठहरे यात्रियों के हालात बेहद मुश्किल कर दिए हैं। 


अमरनाथ में आज की दुर्घटना में अगर आपका कोई अपना फसा होने की आशंका है तो कृपया इन नंबरों पर डायल करके पता कर सकते हैं।

Helpline numbers : 

NDRF :

011-23438252

011-23438253

Kashmir Divisional Helpline :

0194-2496240

Shrine Board Helpline :

0194-2313149

महादेव सबकी रक्षा करें।

Regards 

Anti -Terrorist Front & 

Organaistion of disaster managers 

ताज़ा समाचार

Categories