Breaking News

यूक्रेनी हमले में 89 सैनिकों की मौत, सेलफोन को ठहराया दोषी : रूसी रक्षा मंत्रालय

http://pioneerhindi.com/storage/article/VpCFOkMKtjeUuVA6yzXST2xihOBH0hWpWHuWeSfg.png

सार

रूस ने अपने ही सैनिकों के ऊपर लगाए संगीन आरोप, रूस के रक्षा मंत्रालय की तरफ से यूक्रेन के हवाई हमले में रूस के मारे गए 89 सैनिकों की मौत का जिम्मेदार रूसी सैनिकों को ठहराया l रूस के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को अपने सैनिकों द्वारा यूक्रेन के मिसाइल हमले के लिए मोबाइल फोन के अवैध उपयोग को जिम्मेदार ठहराया.

विस्तार

रूसी रक्षा मंत्रालाय ने कहा है कि यूक्रेन के कब्जे वाले डोनेत्स्क क्षेत्र में नए साल के दिन एक मिसाइल हमला हुआ, जिसमें कम से कम 89 सैनिकों की मौत हो गई क्योंकि उस समय  सैनिक अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे थे, जिससे यूक्रेन की सेना ने अपना  लक्ष्य बनाते हुए सोमवार को यूक्रेन ने रूस के दोनेत्स्क क्षेत्र में बड़ा हमला किया था. इस हमले को लेकर यूक्रेन ने दावा किया कि दोनेत्स्क के मकीइवका में किए गए हमले में कथित तौर पर 400 से अधिक रूसी सैनिक मारे गए हैं. दोनेत्स्क यूक्रेन में आता है, लेकिन इस क्षेत्र पर फिलहाल रूस का कब्जा हैl  

शेखर दास की रिपोर्ट

ताज़ा समाचार

Categories