Breaking News

Punjab: भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने 1 पाकिस्तानी घुसपैठिए को मारी गोली, सभी अलर्ट, जांच जारी

http://pioneerhindi.com/storage/article/article164007100213-1494672769-kavach-indian-border-bsf-250-15-1494816581.jpg

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने पंजाब सरकार को हाई अलर्ट किया है कि पंजाब में धार्मिक भावनाओं को भड़काने की नापाक योजना देश विरोधी तत्वों द्वारा की जा रही है। वहीँ आज मंगलवार सुबह गुरदासपुर सेक्टर में भारत-पाक सीमा पर सीमा सुरक्षा बल ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गोली मार दी। वहीँ पाकिस्तान की ओर से रविवार रात भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश कर रहे ड्रोन पर बीएसएफ जवानों ने फायरिंग कर उसे वापस लौटा दिया था। जी हाँ बीएसएफ के डीआइजी प्रभाकर जोशी ने बताया कि बीएसएफ जवानों द्वारा घनी धुंध के दौरान सीमा पर उड़ते पाकिस्तानी ड्रोन को देखते ही गोलियां चलाई गईं। जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्रोन पर फायरिंग शुरू कर दी। उसके बाद वह लौट गया। बीएसएफ व पंजाब पुलिस के जवानों की ओर से क्षेत्र में सर्च अभियान चलाया गया है।  उन्होंने इलाके के लोगों से अपील की कि सीमा पर ड्रोन या अन्य संदिग्ध वस्तु दिखाई देने पर तुरंत बीएसएफ की पोस्ट पर सूचना दी जाए, ताकि देश विरोधी तत्वों द्वारा की जाने वाली अप्रिय घटना को रोका जा सके।

ताज़ा समाचार

Categories