Breaking News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फरीदाबाद में हरियाणा की पहली एचडीएफसी डिजिटल बैंक यूनिट का किया उद्घाटन

http://pioneerhindi.com/storage/article/SSLT0r0dPm9HjQ2wk14xkEBA8FM3Ou2N0mPZW8UO.jpg

-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से ऑनलाइन किया डिजिटल बैंक यूनिट का उद्घाटन   


-उद्घाटन के अवसर पर फरीदाबाद में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा सहित विधायक भी रहे मौजूद   


-पूरी तरह से पेपरलेस होगी बैंक की है ब्रांच, मात्र 3 कर्मचारियों की के साथ आमजन को लोन नकद जमा सहित डिजिटल मिलेंगी सभी सुविधाएं     



 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा रविवार को ऑनलाइन के माध्यम से फरीदाबाद के सेक्टर 16-ए में हरियाणा की पहली एचडीएफसी बैंक की डिजिटल बैंक यूनिट का उद्घाटन किया। उद्घाटन अवसर पर फरीदाबाद में केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव, प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक सीमा त्रिखा, विधायक नैनपाल रावत, विधायक राजेश नागर, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, अतिरिक्त उपायुक्त अपराजिता सहित तमाम नेता मौजूद रहे। उद्घाटन अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संबोधित करते हुए कहा कि आज डिजिटल इंडिया के तौर पर हम पूरी दुनिया में लगातार आगे बढ़ते जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज रेडी पटरी वाले दुकानदारों से लेकर बड़े उद्योगपतियों तक सभी को ऑनलाइन माध्यम से लोन की सुविधा उपलब्ध है।    

इस अवसर पर केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में 75 डिजिटल बैंक यूनिटों का उद्घाटन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में इनमें से फरीदाबाद के सेक्टर 16-a में एचडीएफसी बैंक की इस डिजिटल यूनिट का उद्घाटन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस डिजिटल बैंक यूनिट में मात्र 3 कर्मचारी होंगे और यहां सभी सुविधाएं डिजिटल माध्यम से मिलेगी। नरेंद्र मोदी ऑनलाइन करेंगे डिजिटल बैंक यूनिट देश के 75 शहरों में खोली जा रही है। डिजिटल बैंक यूनिट में हरियाणा में एचडीएफसी बैंक को चुना गया है।

ताज़ा समाचार

Categories