Breaking News

मलेरणा : सोलर पैनल का शुभारंभ करने स्कूल पहुंचे केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर

http://pioneerhindi.com/storage/article/article1652085459vlcsnap-2022-05-09-13h18m21s296.png

हरियाणा में बढ़ते बिजली कट से जहां पिछले कुछ दिनों समस्या का सामना लोगों को करना पड़ा तो वहीं अब उस समस्या का समाधान होता हुआ नजर आ रहा है इसी कड़ी में फरीदाबाद के मलेरणा गांव सरकारी स्कूल में सोलर पैनल लगाया गया है ताकि बिजली के कट से बच्चों की शिक्षा पर कोई असर ना हो ऐसे में स्कूल में तो बिजली ही जाएगी बल्कि आसपास के घरो में भी बिजली की आपूर्ति को पूरा किया जाएगा .



फरीदाबाद में बढ़ते बिजली के कट और बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए अब लोगों ने ज्यादा से ज्यादा सोलर पावर एनर्जी का इस्तेमाल करने का फैसला कर रहे हैं।  हरियाणा सरकार भी अब सरकारी स्कूलों में सोलर पैनल लगाकर बिजली की बचत कर रही है तो वहीलोगों को ज्यादा से ज्यादा इस और प्रेरित करने का काम कर रही हैइसी कड़ी में फरीदाबाद के मलेरना गांव के राजकीय माध्यमिक विद्यालय में सोलर पैनल लगाकर बिजली के कट से होने वाली परेशानियों के लिए समाधान किया गया है  सोलर पैनल का शुभारंभ करने के लिए स्कूल परिसर पहुंचे  केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने  रिबन काटकर  शुभारंभ किया ।  केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि  हरियाणा सरकार शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहे और इसी को लेकर अब सरकारी स्कूलों में भी सोलर पैनल के साथ  वाटर कूलर लगाए जा रहे हैं ताकि बच्चों को शिक्षा  देने में किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े।

ताज़ा समाचार

Categories