Breaking News

मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने सीबीएसई 10वीं की परीक्षा में मारी बाजी

http://pioneerhindi.com/storage/article/I0HDNEagSuHAq53kTmm2kLPV6hSQDIfLoWHBI2F0.jpg

हाल ही में सीबीएसई द्वारा 10वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट घोषित किया गया है जिसमें मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल फरीदाबाद के 2 छात्रों ने बाजी मारते हुए दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया है, जिसमें छात्र अनिमेष ने 499 अंक लाकर दूसरा और छात्रा प्रांजना कुमार ने 498 अंक लाकर तीसरा स्थान पाया है। दसवीं में सेकंड रैंक पाने वाले अनिमेष कुमार ने बताया कि उन्होंने कभी काउंट नहीं किया कि कितने घंटे पढ़ रहे हैं बस उनका फोकस पढ़ना ही रहता था उन्हें पढ़ना पसंद है और इसका श्रेय उन्होंने अपने स्कूल के टीचर्स और परिवार ने पूरी मदद की कबीर के दौरान स्कूल रेगुलर नहीं थे लेकिन स्कूल ने सभी असाइनमेंट प्रोवाइड कराए ऑनलाइन क्लासेज रहे और मैं अपने स्तर पर भी मेहनत की तो उसका नतीजा सामने है। अनिमेष की मां श्रद्धांजलि ने बताया कि अनिमेष पढ़ाई में काफी रुचि रखता है और उसका स्पोर्ट्स में ज्यादा ध्यान नहीं है लेकिन मैं खुश हूं।




इसी तरह तीसरी रैंक पाने वाली छात्रा प्रांजनाकुमार ने भी अपनी सफलता का श्रेय स्कूल और परिवार को दिया। रचना ने बताया कि वह एक फिजिसिस्ट बनना चाहती हैं । रचना की मां ने बताया कि यह काफी होनहार बच्ची है और काफी समय पढ़ाई में ही देती है। उन्होंने कहा कि ऐसा होनहार बच्चा होने पर सभी को गर्व होता है मुझे भी है। वही इस मौके पर मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल डॉ यू एस वर्मा ने कहा कि स्कूल के विद्यार्थियों का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा है और इसके लिए जहां स्कूल प्रबंधन द्वारा बच्चों को सर्वश्रेष्ठ अध्यापक उपलब्ध कराए गए वहीं बच्चों को ऐसा वातावरण व सुविधाएं दी गई जिससे बच्चे पूरी लगन के साथ अपने लक्ष्य की ओर बढ़ सके और यही मॉडर्न दिल्ली पब्लिक स्कूल की विशेषता है       




ताज़ा समाचार

Categories