Breaking News

तनू हिसार, पूजा फतेहाबाद और सोनू कुमारी चरखी दादरी ने नेशनल गेम्स गोवा में लगाई पदकों की झड़ी

http://pioneerhindi.com/storage/article/34WXDJiQuSSrOqCGvtLXY0Zrq9mFHJCjLGKHDmJE.jpg

हरियाणा: नेशनल गेम्स गोवा में पांचवें दिन अंजय कुमार सोनीपत ने हैमर थ्रो में रजत पदक, तनू हिसार ने हैपटाथलान इवेंट रजत पदक,सोनू कुमारी चरखी दादरी ने हैपटाथलान इवेंट कांस्य पदक और पूजा फतेहाबाद ने 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीता।

नेशनल गेम्स गोवा में एथलेटिक्स हरियाणा के एथलीट खिलाडियों पांचवें दिन तक 1 स्वर्ण पदक, 7 रजत और 3 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक जीते।

एथलेटिक्स हरियाणा के मीडिया प्रभारी सत्यवीर धनखड़ (फरीदाबाद)के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 37वें नेशनल गेम्स का आयोजन गोवा में किया जा रहा है। नेशनल गेम्स में एथलेटिक्स हरियाणा के 61 एथलीट खिलाड़ी 29 अक्टूबर से 3 नवम्बर तक भाग ले रहे हैं।

एथलेटिक्स हरियाणा के महासचिव राजकुमार मिटान (पानीपत) ने जानकारी देते हुए बताया कि नेशनल गेम्स गोवा में प्रतियोगिता के पांचवें दिन तक अंजय कुमार सोनीपत ने हैमर थ्रो इवेंट में 64 मीटर 55 सैंटीमीटर की बेहतरीन थ्रो कर रजत पदक जीता,इस इवेंट में तरनवीर बेंस सर्विसेज ने स्वर्ण पदक और नीरज कुमार सर्विसेज ने कांस्य पदक जीता। हैपटाथलान इवेंट में तनू हिसार ने 5037 अंक अर्जित कर रजत पदक पर कब्जा किया और सोनू कुमारी चरखी दादरी ने 5032 अंक जुटाकर कांस्य पदक अपने नाम कर हरियाणा राज्य का नाम रौशन किया और इस इवेंट में सोमया मुरुगन आंध्रप्रदेश ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया।पूजा फतेहाबाद ने 800 मीटर दौड़ में 2 मिनट 03 सेकेण्ड और 69 माइक्रोन में दौड़ पूरी कर कांस्य पदक जीता, इस इवेंट में चंदा के एम दिल्ली ने स्वर्ण पदक और यमुना लादकत महाराष्ट्र ने रजत पदक जीतकर अपने अपने राज्य का गौरव बढ़ाया।

एथलेटिक्स हरियाणा के अध्यक्ष और ऐलानाबाद विधायक चौधरी अभय सिंह चौटाला, कार्यकारी अध्यक्ष हनुमान सिंह भादू, महासचिव राजकुमार मिटान, उपाध्यक्ष राजीव खत्री, निदेशक नरेंद्र मोर,वरिष्ठ संयुक्त सचिव कुलदीप अहलावत, मुख्य चयनकर्ता यशपाल चोपडा,टीम कोच एवं मैनेजर जितेंद्र बांगर, जसवंत सिवाच, विकास गहलावत, बीरबल दूहन और रिंकू सांगवान ने सभी पदक विजेता खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं प्रदान की।

ताज़ा समाचार

Categories