Breaking News

राजकीय आदर्श संस्कृति सी.से. स्कूल में स्वामी विवेकानंद जन्मदिवस पर युवा उधमिता संकल्प दिवस मनाया गया

http://pioneerhindi.com/storage/article/pdOkeGvep9TrHJJiwjuddwZsLtF2PyZL33vI2jp6.jpg

फरीदाबाद : आज स्वावलंबी भारत अभियान के अन्तर्गत स्वामी विवेकानंद जन्मदिवस राजकीय आदर्श संस्कृति सी.से. स्कूल,फरीदाबाद में युवा उधमिता संकल्प दिवस के रूप में मनाया गया और युवा उद्यमिता संकल्प रैली निकाल कर लोगो को स्वदेशी व उद्यमिता के प्रति प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संपर्क प्रमुख सतेंद्र सौरोत व त्रिविभाग संगठक कुलदीप पुनिया ने संबोधित करते हुए युवाओं को नौकरी के बजाय स्व रोजगार,स्टार्ट अप के प्रति प्रोत्साहित किया ।

उन्होंने कहा स्वामी विवेकानंद के प्रेरणा दायी वाक्य उठो जागो और लक्ष्य प्राप्ति तक रुको मत को अपने मन में धारण करते हुए अपने जीवन में उधमिता के क्षेत्र में काम करने की वर्तमान समय में आवश्यकता है क्योंकि नौकरीयाँ सीमित है और स्वरोजगार का क्षेत्र असीमित है जिससे सबको रोज़गार मिल सकता है और देश के विकास में प्रत्येक व्यक्ति अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

रैली में विद्यार्थी बड़े उत्साह के साथ जय स्वदेशी-जय जय स्वदेशी, गाँव शहर की एक पुकार -उद्यमिता और स्वरोजगार, जब भी बाज़ार जाएँगे-सामान स्वदेशी लाएँगे, चाइनीज़ वस्तु छोड़कर -बोलो वन्दे मातरम्,हर युवा ने ठाना है -उद्यमिता अपनाना है,स्वरोजगार अपनायेंगे- देश समृद्घ बनाएँगे,Don’t be job seeker-Be job provider, भारत माता की जय आदि उदघोष लगाते हुए आगे बढ़ रहे थे विद्यार्थियों का उत्साह देखकर लोग भी उत्साहित थे।

इस अवसर पर हर्ष रैना,बृजेश कुमार,सतबीर सिंह,गुलशन कुमार,अंकित कुमार,अभय, रवि कुमार, शिवम् ,मोना वर्मा,अवंशिका खुराना ,हिमानी,हर्षिता शरुति आदि मोजूद रहे ।

ताज़ा समाचार

Categories