Breaking News

नई दिशाएं हेल्पलाइन के सौजन्य से एक परिचर्चा आयोजित की गई

http://pioneerhindi.com/storage/article/ajPrn2KWauYdXTF7SvKtVHElPj8faQNYehJYi18s.png

हरियाणा साहित्य अकादमी से सर्वश्रेष्ठ महिला रचनाकार का अवार्ड फरीदाबाद शहर से नामी लेखिका डॉ. अंजू दुआ जैमिनी ने प्राप्त किया इसी श्रंखला में नई दिशाएं हेल्पलाइन के सौजन्य से एक परिचर्चा आयोजित की गई जिसका विषय था साहित्य समाज का संरक्षण आपको बता दें कि इस परिचर्चा में कई नामी-गिरामी लोग पहुंचे। जिसमें विशिष्ट अतिथि कमल कपूर, सुदर्शन रत्नाकर और आचार्य प्रकाश चंद्र फुलवरिया रहे। वही इस परिचर्चा में सभी ने मंच पर अपने अपने विचार प्रस्तुत किए कि किस प्रकार से साहित्य समाज का दर्पण नहीं बल्कि संरक्षक बन चुका है.


इस परिचर्चा में सुरेखा जैन, निशा गर्ग, बबीता गर्ग, अंबा दत्त भट्ट, भावना सक्सेना, कृष्णा दामिनी, माधुरी मिश्रा, विनीता श्री, प्रकाश चंद्र फूलोरिया, अनिल गोसाई, सरदार मंजीत सिंह, डॉ. शुभ तनेजा, रीना मलिक, ज्योति संग, अनिल मल्होत्रा, गीता गुप्ता, रंजना शर्मा, रेखा अरोड़ा, श्रीवास्तव और नीरजा श्रीवास्तव मौजूद रहे.

ताज़ा समाचार

Categories