Breaking News

ऑक्‍सफोर्ड ईएलएलटी अपना ब्राण्‍ड कैम्‍पेन ‘ऑल अबाउट यू’ शुरू किया

https://pioneerhindi.com/storage/article/n2ErCh980tyOOy5mriNNCN6AHuN9IcecJrs52nJ2.jpg

गुरुग्राम: ऑक्‍सफोर्ड इंग्लिश लैंग्‍वेज लेवल टेस्‍ट (ऑक्‍सफोर्ड ईएलएलटी) ने आज विद्यार्थियों के लिए अपने नये और एकीकृत ब्राण्‍ड कैम्‍पेन ऑल अबाउट यू की शुरूआत की है। गौरतलब है कि ऑक्‍सफोर्ड ईएलएलटी एक अग्रणी अंग्रेजी भाषा परीक्षा प्रदाता, और ऑक्‍सफोर्ड इंटरनेशनल एज्‍युकेशन ग्रुप का हिस्‍सा है। यह कैम्‍पेन अपने नाम ही के अनुरूप है, क्‍योंकि इसका मकसद विद्यार्थियों का भविष्‍य उन्‍हीं के हाथों में सौंप देना है। और इसके लिये वे भाषा की परीक्षा के समाधानों के सही प्रदाता को चुनेंगे। यह एकीकृत कैम्‍पेन 1 अप्रैल, 2024 से लाइव होने जा रहा है और इसमें डिजिटल तथा आउटडोर को शामिल किया जाएगा। यह कैम्‍पेन एपीएसी के महत्‍वपूर्ण बाजारों - भारत, चीन, पाकिस्‍तान और नेपाल में लाइव होगा। इस कैम्‍पेन पर अपनी बात रखते हुए, ऑक्‍सफोर्ड इंटरनेशनल एज्‍युकेशन ग्रुप में साउथ एशिया के रीजनल डायरेक्‍टर अमित उपाध्‍याय ने कहा, ‘हमारा मानना है कि भाषा में दक्षता पाना एक निजी सफर होता है। और ‘ऑल अबाउट यू’ हर व्‍यक्ति की अनूठी आकांक्षाओं के लिये अपनी सेवाओं को तैयार करने में हमारा समर्पण दिखाता है। अपनी टेस्टिंग में लचीलापन, गति, विश्‍वसनीयता और सटीकता लाकर हम परीक्षा लेने वालों को उनकी उच्‍च शिक्षा की यात्रा पर नियंत्रण देते हैं, वह भी आत्‍मविश्‍वास के साथ। हमने सावधानी से एक प्‍लेटफॉर्म तैयार किया है, जो सटीक और तेज नतीजे देता है। यह हर पृष्‍ठभूमि के विद्यार्थियों के लिये सुलभता भी सुनिश्चित करता है।’’

यह कैम्‍पेन विद्यार्थियों को ऑक्‍सफोर्ड ईएलएलटी की विशिष्‍ट पेशकशों का झलक देता है और ऑक्‍सफोर्ड ईएलएलटी के परीक्षा समाधानों के विभिन्‍न अनूठे लाभों को सामने रखता है। यह फायदे सुलभ, गतिशील, मान्‍यता-प्राप्‍त और सटीक होते हैं। कैम्‍पेन भाषा की परीक्षा के सुलभ एवं लचीले अनुभव देने के लिये ऑक्‍सफोर्ड ईएलएलटी की पेशकश पर रोशनी डालता है। इसमें लोग भाषा में दक्षता की अपनी यात्रा पर नियंत्रण के लिये समर्थ होते हैं। परीक्षा के गतिशील विकल्‍पों की पेशकश के द्वारा ऑक्‍सफोर्ड ईएलएलटी सिर्फ 48 घंटों में तेजी से परिणाम सुनिश्चित करता है। इसमें लोग उच्‍चतर शिक्षा की यात्रा में तेजी से आगे बढ़ने के लिये सशक्‍त होते हैं। यह कैम्‍पेन दुनिया की 135 यूनिवर्सिटीज से मान्‍यता-प्राप्‍त है और नवीकृत परीक्षाओं के माध्‍यम से सटीकता के लिये ऑक्‍सफोर्ड ईएलएलटी का समर्पण भी दिखाता है। इनमें एआई और ह्यूमन प्रॉक्‍टरिंग सिस्‍टम होता है, जिससे परीक्षा लेने वालों को विश्‍वसनीय एवं सुरक्षित वातावरण मिलता है।

ताज़ा समाचार

Categories